हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। इस दौरान असामाजिक तत्वों की सक्रियता को देखते हुए महानगर व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से मुख्य बाजारों और कॉलोनियों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को एसपी सिटी पंकज गैरोला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि त्योहारों के मौसम में खरीदारों की भीड़ बढ़ने के साथ ही ठग और शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं। ये लोग कभी चेन लूट, तो कभी झगड़े या खरीदारों से ठगी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को सक्रिय रहते हुए मुख्य बाजारों में नियमित पेट्रोलिंग करनी चाहिए, ताकि शहर का माहौल शांत और सुरक्षि...