लातेहार, अक्टूबर 25 -- लातेहार प्रतिनिधि । छठ महापर्व के त्योहारी सीजन में ट्रैफिक नियंत्रण करना जिला प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। क्योंकि छठ पूजा को लेकर घर लौटने वालों की संख्या अधिक होने की वजह से ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। हर साल की तरह इस बार भी छठ को लेकर यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ गई है। इधर विभिन्न कार्यालयों और उद्योगों में आज से छुट्टियों की सिलसिला शुरू हो जाएगी। कल से लेकर 28 अक्टूबर तक अधिकांश दफ्तर और फैक्टरियां बंद रहेंगी। ऐसे में बड़े पैमाने पर कर्मचारी और प्रवासी मजदूर अपने गांव और घरों के लिए रवाना होंगे। नतीजतन रेलवे और रोडवेज प्रशासन के लिए यह समय चुनौती भरा रहेगा। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 30 अक्टूबर तक दोनों विभागों को हाई अलर...