भागलपुर, नवम्बर 5 -- भागलपुर । त्योहारी मौसम के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ताकि सभी यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित की जा सके। तथा यात्री आसानी से गतंव्य तक लौट सके। यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए मालदा से वाया भागलपुर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। त्योहारों के बाद अपने कार्यस्थलों पर लौटने वालों के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनें का काफी कारगर साबित हो रही है। लगातार स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियतें मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...