फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- कायमगंज, संवाददाता क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर और रायपुर में अलग अलग आयोजित किसान पंचायत में त्योहारी सीजन के दौरान बाजारों में कम तौल वाले तेल, घी और रिफाइंड की बिक्री पर कड़ा विरोध जताया गया। पंचायत में बताया गया कि 1000 एमएल की जगह 700 से 750 एमएल के पैक उपभोक्ताओं को बेचे जा रहे हैं, जिन पर वजन इस तरह अंकित होता है कि ग्राहक आसानी से देख न सके। किसान नेताओं ने कहा मंडी समिति में तौल में किसानों के साथ घटतौली की जा रही है। किसान पंचायत में मेडिकल स्टोरों पर आगरा से आ रही घटिया दवाओं की भी जांच की मांग रखी गई। पंचायत की अध्यक्षता निशांत त्रिवेदी ने की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके दुबे, किसान नेता रामवीर जाटव, मुन्नालाल सक्सेना, प्रताप सिंह गंगवार, वहराम सिंह यादव आदि मौजूद रहे। संचालन किशन अग्निहोत्री ...