लखनऊ, सितम्बर 20 -- एलडीए इस त्योहरी सीजन में विशेष छूट देने जा रहा है। इसके तहत 'पहले आओ पहले पाओ योजना में उपलब्ध फ्लैटों पर एक से दो लाख रुपये तक की सीधी छूट मिलेगी। यह पेशकश 22 सितम्बर से 22 अक्तूबर यानी एक माह के लिए वैध होगी। इसके साथ पूर्व में दी जा रही सभी प्रकार की छूट भी प्रभावी रहेंगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों को 'पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत विक्रय किया जा रहा है। खरीदारों को कई प्रकार की सहूलियत व छूट मिलती है। इसके तहत 45 से 90 दिनों के अंदर फ्लैट की पूर्ण धनराशि जमा करने पर 06 से 03 प्रतिशत की छूट दी जाती है। अब नवरात्र, दशहरा व दीपावली के उपलक्ष्य में 'पहले आओ पहले-पाओ योजना में उपलब्ध फ्लैटों पर बम्पर ऑफर निकाला जा रहा है। इसके अनुसार 20 लाख से 50 लाख रुपये ...