बरेली, अक्टूबर 4 -- दीपावली-भैया दूज और छठ पर्व पर बसों के बेहतर संचालन को आरएम ने शुक्रवार को सेवा प्रबंधक और चारों डिपो एआरएम के साथ बैठक की। 15 से 30 अक्तूबर तक हर रूट पर बस संचालन के संबंध में कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। चारों एआरएम ने रूट और बसों की संख्या बताई। जिससे त्योहार पर मुसाफिरों के लिए बसों को लेकर कोई दिक्कत न हो। सुरक्षित और समय पर अपने गतंव्य तक पहुंच सकें। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने दोपहर को क्षेत्रीय कार्यालय पुराना बस स्टैंड पर मीटिंग बुलाई। जिसमें सेवा प्रबंधक, बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो के एआरएम पहुंचे। मीटिंग में दीपावली,भैया दूज और छठ पर्व पर बसों के बेहतर संचालन को लेकर बात की गई। 15 अक्तूबर से शत प्रतिशत बसें ऑन रोड रखने को कहा गया। सभी बसों पर डबल ड्राइवर की डयूटी रहे...