फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- पलवल। पुलिस ने दीपावली, गोवर्धन पूजा और विश्वकर्मा दिवस को देखते हुए जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़ वाले इलाकों में पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस ने बताया कि त्योहारी भीड़ और गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित नाके, चेकिंग पॉइंट और अंतर्राज्यीय नाके स्थापित किए गए हैं। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की कड़ी जांच के लिए प्रशिक्षित पुलिस बल तैनात रहेगा। दीपावली पर पटाखों के प्रयोग को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। केवल शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक ग्रीन क्रैकर्स फोड़ने की अनुमति होगी। तेज आवाज वाले पटाखों, स्कूल, अस्पताल और...