मिर्जापुर, मार्च 8 -- मिर्जापुर,संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में भीड़ उमड़ी। अपने-अपने वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने के लिए वादकारियों,अधिवक्ताओं की भीड़ उमड़ी।पारिवारिक विवाद,बैंक ऋण,वाहन दुर्घटना आदि मुकदमों के निस्तारण के लिए विभिन्न विभागों के अलग-अलग काउंटर लगे रहे। इससे पहले जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ कराया। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जनपद न्यायाधीश ने काउंटरों पर जाकर वादकारियों अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण करने और कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि आज अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस है और राष्ट्रीय लोक अदालत का...