पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।दुर्गापूजा के बाद अभी कुछ दिनों में दीपावली आने वाली है, इसके बाद छठ का त्योहार होगा। अपने के बीच इन पर्व- त्योहारों की खुशियां बांटने के लिए अगर शहर का घर बंद कर गांव जाना चाहते हैं तो थोड़ी सतर्कता जरूर बरतें। त्योहारी मौसम में चोर गिरोहों की सक्रियता कुछ अधिक बढ़ जाती है। उनकी नजर खाली पड़े घरों पड़ी रहती है। जैसे ही आप घर बंद कर शहर के बाहर गए कि आपकी खुशियों में ग्रहण लगाने के लिए गृहभेदन की घटना को चोर अंजाम दे जाते हैं। हाल ही में संपन्न दुर्गापूजा में सदर, केहाट एवं मधुबनी थाना क्षेत्रों में करीब आधे दर्जन बंद घरों को चोरों ने निशाना बना लिया। इस मामले में सदर वन एसडीपीओ ज्योति शंकर कहते हैं कि वैसे चोरी एवं झपटमारी की घटनाओं पर अंकुश के लिए शहर की गलियों तक पुलिस की पहुंच के ...