पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। त्योहारी मौसम आने से पहले बारिश के कारण कई क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है। नगर निगम क्षेत्र में कई जगह स्ट्रीट लाइट खराब हैं जिसको लेकर रात में अंधेरा छा जाता है। बरसात के दिनों में लोगों को काफी दिक्कत होती है। शहर के 46 वार्डों में गलियों में भी बारिश के कारण स्ट्रीट लाइट कई जगहों पर बंद हैं। शहर के महिला कॉलेज रोड से लेकर डॉलर हाउस चौक तक रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट और वेपर लाइट खराब है। नगर निगम क्षेत्र में अतिरिक्त रोशनी की सुविधा के लिए कई जगह हाई मास्ट लाइट लगायी गयी है, जिसे लोग अभी भी पर्याप्त नहीं बता रहे हैं। स्ट्रीट लाइट खराब हो जाने के कारण रोशनी बंद है लेकिन इसका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। -कितने लगे थे स्ट्रीट लाइट:- -आज से करीब 2 साल पूर्व शहर में कम से कम 17 हज...