मुंगेर, नवम्बर 1 -- मुंगेर, सुजीत मिश्रा दुनियां को योगमय जीवन जीने का संदेश दे रहा योग नगरी मुंगेर लोकतंत्र के महायज्ञ में आहूति देने को तैयार है। पहले चरण में 6 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों के चुनावी सभाओं में एक-दूसरे पर वार-पलटवार से सियासी हलचल तेज हो गई है। पर्व-त्योहार के बाद चुनाव का शोर जोर पकड़ चुका है। अभी शहर से अधिक ग्रामीण इलाकों में हर प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। गांव की खेतों में पक रही धान की बालियों की तरह चुनावी खिचड़ी भी पक रही है। जनसुराज और एआईएमआई के प्रत्याशियों के चुनावी दंगल में रहने से एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी अपने-अपने आधार वोटरों को एकजुट करने में लगे हैं। किसी प्रत्याशी को नए वोट जुड़ने की उम्मीद है, तो बिखराव की आशंका ने किसी की नींद उड़ा रखी है। इन सबके बीच चुनाव नजदीक आन...