लखनऊ, अक्टूबर 17 -- त्योहारी सीजन में ग्राहकों की भारी भीड़ और ट्रैफिक प्रबंधन की लचर व्यवस्था के कारण गुरुवार को राजधानी के प्रमुख बाजारों और मुख्य सड़कों पर भीषण जाम लग गया। बाजारों के किनारे अवैध पार्किंग और ई-रिक्शा पर रोक का पालन न होने के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब दो बजे चारबाग के नाका चौराहे से कैसरबाग, चौक जाने वाले सभी मार्ग जाम की चपेट में आ गए। इसी तरह हजरतगंज से हुसैनगंज, कैसरबाग से अमीनाबाद, निशातगंज से महानगर, इंदिरानगर से भूतनाथ, और आलमबाग से चंदरनगर मार्केट तक के रास्तों पर वाहन रेंगते रहे या घंटों खड़े रहे। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मी कई जगहों पर जाम खुलवाने के बजाये असहाय खड़े नजर आए। वीआईपी चौराहे पर सिग्नल की मनमानी शहर के वीआईपी चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल भी वाहन...