मुरादाबाद, अक्टूबर 19 -- धनतेरस पर शाम होते ही शहर की यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। हैवी ट्रैफिक के कारण दोपहर बाद से कांठ रोड, दिल्ली और रामपुर रोड पर जाम के हालात बने रहे। इस दौरान लंबी-लंबी लाइनों के बीच वाहन रेंगते नजर आए। व्यवस्था बनाने में पुलिसकर्मियों को खूब पसीना बहाना पड़ा। शनिवार को धनतेरस के चलते शहर के बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके अलावा परिवार के साथ त्योहार मनाने वाले भी शनिवार शाम से शहर छोड़ना शुरू किए। इसके चलते शहर के सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहन अचानक उतर आए। दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस ने बाजार में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया था। ऐसे में सारे वाहन कांठ रोड, दिल्ली रोड ओर स्टेशन के सामने से होते हुए रामपुर रोड पर सारा ट्रैफिक रहा। सुबह से वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण जाम की स्थिति बनने लगी...