लखनऊ, मार्च 12 -- होली के त्योहारी सीजन में बुधवार को शहर की सड़कों पर भीषण जाम रहा। अमीनाबाद, चौक, भूतनाथ सहित सभी प्रमुख बाजारों पर पैर रखने की जगह नहीं थी। वहीं दिन में समता मूलक चौक, सिविल अस्पताल, बापू भवन से लेकर चारबाग तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। निशातगंज, डालीगंज में सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक त्योहारी खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे जाम में फंसे लोगों को निकलने में घंटों लग गया। वहीं कानपुर रोड के नादरगंज तिराहे के निकट बुधवार को एक परिवहन निगम की बस पंचर हो गई। जिससे यहां तकरीबन डेढ़ किमी लम्बा जाम लग गया। बस का पहिया बदलने के बाद बस के यहां से हटने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक जाम के हालात बने रहे। इस दौरान राहगीरों को भारी समस्या का सामना करने को मजबूर होना पड़ा। हजरतगंज से लेकर चारबाग तक पूरा दिन ट्रैफिक रेंगता नज...