कुशीनगर, अक्टूबर 20 -- कुशीनगर। त्योहारी सीजन शुरू होने पर गांव के चौक चौराहा से लगायत शहर में चहल पहल बढ गई है। दीपावली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। लोग बाजार में पहुंच कर जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं बाइक एजेंसियों पर रविवार को ग्राहकों का हुजूम उमड़ रहा है। लोगों ने मिट्टी के बर्तन से लगायत सभी सेक्टर के सजी दुकानों पर पहुंच कर खरीदारी कर रहे हैं। नवरात्र से जिले में त्योहारी सीजन शुरू होकर छठ पर्व तक चलता है। त्योहारी सीजन में बाजार में बूम सा आ गया है। गांव की चौकी चौराहा से लगायत कस्बों में सभी सेक्टर की दुकानों को सजाया गया है। जीएसटी छूट के साथ दुकानों पर ऑफर की भरमार है। इसका लाभ लोग जमकर उठा रहे हैं। इसका लाभ बाजार में दिख रहा है। बाजार में ग्राहकों के उमड़ने से मेला जैसा माहौल रह रहा है। लोग दुकानों पर पहुंच कर सामानों की...