देहरादून, मार्च 5 -- मुख्यमंत्री के त्यूनी दौरे के हफ्तेभर के भीतर ही यहां अस्पताल, स्कूल और कॉलेज के लिए 1.08 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर कर दी गई है। अब त्यूनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और डिग्री कॉलेज के लिए भी धनराशि जिलाधिकारी ने धनराशि मंजूर की है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने वहां अस्पताल, स्कूल का निरीक्षण किया था। साथ ही मुख्यमंत्री के सामने भी स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या रखी थीं। इस समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने बजट जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी के निरीक्षण के एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासांउड मशीन, रूम हीटर, इलेक्ट्रिक कैटल, थ्री सीटर ...