विकासनगर, नवम्बर 17 -- जौनसार बाबर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल नेगी ने चकराता-त्यूणी और हरिपुर-मीनस सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान जौनसार बाबर क्षेत्र की सबसे पुरानी चकराता-त्यूणी रोड पर एक दर्जन से अधिक डेंजर प्वाइंट चिह्नित किए गए। धारनाधार से लोखंडी, कनासर और कोटी के बीच और त्यूना गांव से कचाणूधार, कईलोण खड्ड से दारागाड़ तक कई ऐसे डेंजर प्वाइंट है। वहां पूर्व में बड़े बस हादसे हो चुके हैं। कचाणूधार से लाल पुल तक सड़क की चौड़ाई साढ़े तीन मीटर है। सड़क इतनी संकरी है कि दो कारें पास नहीं हो सकतीं। यहां क्रश बैरियर भी नहीं लगाए गए हैं। एआरटीओ रावत सिंह कटारिया ने इन प्वाइंट को सबसे खतरनाक बताया। कहा कि रोड सेफ्टी के लिहाज से एनएच रोड पर क्रश बैरियर होने ही चाहिए। यही हाल हरिपुर-मीनस मोटर मार्ग का ह...