विकासनगर, मार्च 2 -- मार्च माह में त्यूणी में लगने वाले बहुउद्देश्यीय शिविर से पहले संबंधित विभाग हरकत में आ गए हैं। सड़कों की मरम्मत की जाने लगी है। त्यूणी-मोरी-पुरोला राज्य मोटर मार्ग आबादी क्षेत्र गेट बाजार से माटल बस्ती तक सड़क की नाली क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। खासकर स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को गंदगी, कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त नालियां दुर्घटना का सबब भी बन रही हैं। बहुउद्देश्यीय शिविर में जिलाधिकारी की मौजूदगी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त सड़कों और नालियों की मरम्मत शुरू कर दी है, जिससे स्थानीय लोगों को भी राहत मिलने लगी है। जिला अधिकारी के मार्च माह में त्यूणी में प्रस्तावित बहुउद्देशीय को लेकर लोनिवि चकराता डिवीजन समय से पहले ही मुस्तैद हो गया। त्यूणी ...