विकासनगर, सितम्बर 1 -- टौंस नदी का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशान को पार कर गया। टौंस के उफान पर आने से नया बाजार, गुटियाखाटल बस्ती पर खतरा मंडराने लगा है। तहसील प्रशासन और थाना पुलिस ने नया बाजार, गुतियाखाटल के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आबादी क्षेत्र में बस्ती को खाली करने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि लोगों ने अभी बस्ती को खाली करना शुरू नहीं किया है। बावजूद इसके प्रशासन नदी के बहाव और ऊपरी कैचमेंट एरिया के मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए है। लगातार हो रही बारिश से टौंस की सहायक पावर नदी के साथ ही रूपिन, सुपिन नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे टौंस के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने का खतरा बना हुआ है। थाना पुलिस ने बाजार में मुनादी कर लोगों को अलर्ट रहने, नदी से सटे भवनों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी ...