विकासनगर, जून 14 -- देहरादून की सीमांत तहसील त्यूणी के मुख्य बाजार में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। बाजार में दोपहिया और चौपहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। सड़क किनारे वाहन खड़े होने के चलते आए दिन बाजार में जाम लग रहा है। शनिवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक लगे जाम के कारण भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। व्यापारी और लोगों ने थाना पुलिस से यातायात व्यवस्था में सुधार के साथ पार्किंग का निर्माण करने की मांग की है। जगादरी-पांवटा-राजबन-रोहडू (जेपीआरआर) हाईवे पर बसे नया बाजार त्यूणी में सड़क के दोनों ओर पांच सौ से ज्यादा छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। नया बाजार त्यूणी तहसील क्षेत्र के अस्सी राजस्व गांवों व सीमा से सटे उत्तरकाशी बंगाण क्षेत्र के तीन दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों का प्रमुख व्यापारिक कें...