विकासनगर, जून 16 -- भंडारे से लौट रहे स्कूटरी सवारों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन घायल हो गए। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष त्यूणी विनय मित्तल ने बताया कि निरंजन रावत निवासी बचन सिंह निवासी ग्राम त्यूणी गेट ने तहरीर दी है। बताया कि शनिवार को बाशिक महाराज के भंडारे से उनका भाई तरुण रावत व दोस्त प्रियांशु पुत्र वीरपाल व त्रिलोक पुत्र कुंदन चौहान निवासी कोटी बावर अपनी स्कूटी से त्यूणी से शठंगधार की ओर जा रहे थे। रघवाड़ के पास सामने से आ रहे कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई और दोनों दोस्त घायल हो गए। उन्हें काफी चोटें आई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...