विकासनगर, जुलाई 15 -- त्यूणी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब और तीन सौ लीटर लाहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष त्यूणी विनय मित्तल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनाने और बेचने के आरोपी को दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से तीन सौ लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान कुंवार सिंह पुत्र उरमत निवासी ग्राम मैंद्रथ त्यूणी के रूप में हुई है। कहा कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...