विकासनगर, मई 18 -- त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को जाड़ी और लोखंडी के बीच दो घंटे तक जाम लगा रहा। जाम में जाड़ी और इंद्रोली काली माता मंदिरों में आने वाले श्रद्धालु फंसे रहे, लेकिन थाना पुलिस और राजस्व पुलिस का कोई भी कर्मचारी जाम खुलवाने नहीं पहुंचा। काली माता मंदिरों में दर्शन के लिए शनिवार रात से ही श्रद्धालुओं के आने सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं के वाहनों से मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ गया। रविवार सुबह ग्रामीणों के नगदी फसलों से लदे वाहन का आवागमन भी शुरू हुआ। सुबह करीब दस बजे पहली बार जाम लगा, जिसे श्रद्धालुओं ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। दोपहर 12.30 बजे फिर जाम लग गया। इस बार वाहनों की कतार दो किलोमीटर से अधिक जा पहुंची, जिसे खुलवाने में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के भी पसीने छूट गए। दो घंटे त...