विकासनगर, जून 13 -- जेठ मास के पूजन प्रवास पर चल रही बाशिक महासू महाराज की देव पालकी शुक्रवार को सुखेड़े त्यूणी गेट पहुंची। यहां एक रात्रि प्रवास के बाद देव पालकी शनिवार को अंतिम पड़ाव स्थल निनूस गांव के लिए प्रस्थान करेगी। बीते 27 मई से बाशिक महासू महाराज की देव पालकी मूल मंदिर मैंद्रथ से प्रवास पूजन पर निकली हुई है। इस दौरान बावर, देवघार समेत उत्तरकाशी की बंगाण पट्टी के कई गांवों में देव पालकी ने प्रवास किया। गुरुवार को पालकी प्रवास पर सुखेड़ गांव पहुंची जहां से शुक्रवार को दोपहर पर त्यूणी गेट स्थित एक श्रद्धालु के आवास पर रात्रि प्रवास के लिए पहुंची। त्यूणी बाजार में देव पालकी के आते ही श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूरा बाजार बाशिक महासू महाराज के जयकारों से गूंज उठा। देव पालकी को कांधा देने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी...