विकासनगर, अगस्त 31 -- लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना में प्रभावित परिवारों को भुगतान की जाने वाली अनुग्रह राशि और त्यूणी प्लासू जल विद्युत परियोजना हेतु प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि लखवाड़ परियोजना से प्रभावित लोगों को तत्काल अनुग्रह राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही त्यूणी-प्लासू परियोजना हेतु भूमि अर्जन की कार्रवाई में तेजी लाए। जिलाधिकारी ने कहा कि लखवाड़ व्यासी, त्यूणी-प्लासू परियोजना सिर्फ देहरादून जिले ही नहीं, बल्कि उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्ण है। यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 सितंबर तक मुआवजा वितरण, संपत्ति मूल्यांकन, क्षति गणना पूर्ण हो जानी चाहिए। इसके लिए गांवों में शिविर लगाकर कागजात पूर्ण कराते हुए ...