विकासनगर, जुलाई 7 -- त्यूणी के टैक्सी स्टैंड पर यात्रियों के लिए पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है। यात्री पेयजल के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। टैक्सी स्टैंड से रोजाना 50 से अधिक टैक्सियों का संचालन किया जाता है। स्थिति यह है कि यात्री खुद पीने का पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझाते हैं। त्यूणी कस्बा जौनसार बावर, उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश के सौ से अधिक गांवों का केंद्र बिंदु होने के साथ ही व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। यहां जौनसार बावर के गांवों के साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तरकाशी के गांवों के लिए छोटे यात्री वाहनों का संचालन होता है। जबकि हर दिन खरीरदारी के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचते हैं। अधिकांश ग्रामीण छोटे यात्री वाहनों से ही आवागमन करते हैं, जो टैक्सी स्टैंड पर रुकते हैं। ऐसे में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से ...