विकासनगर, नवम्बर 7 -- जौनसार बावर की लाइफ लाइन त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे डामरीकरण का कार्य में गुणवत्ता और मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। एक तरफ से डामर बिछाया जा रहा है, दूसरे ओर से डामर उखड़ना शुरू हो गया है। स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत एनएच विभाग से की है। उन्होंने डामरीकरण गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप करने की मांग की है। ऐसा न होने पर उन्होंने डामरीकरण का कार्य बंद कराने की चेतावनी दी है। दरअसल, बारिश में क्षतिग्रस्त हुए त्यूणी-चकराता-मसूरी मार्ग पर एनएच की ओर से डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन डामरीकरण कार्य में गुणवत्ता के साथ ही मानकों का किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जो डामर बिछाया जा रहा है, वह पीछे से उखड़ना शुरू हो गया है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने एनएच खंड डोईवाला से की...