विकासनगर, फरवरी 16 -- त्यूणी, संवाददाता। त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप नहीं होने से वाहन चालकों और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में पेट्रोल पंप खुलवाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र के प्रमुख मोटर मार्ग त्यूणी से लेकर चकराता, जमना पुल तक लगभग सौ किलोमीटर क्षेत्र में कोई पेट्रोल पंप नहीं है। जबकि पर्यटक और महासू देवता मंदिर हनोल में आने-जाने वाले यात्री यहीं से गुजरते हैं। गर्मियों में प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन डीजल-पेट्रोल के अभाव में यात्रियों को खासी परेशानी होती है। अधिकांश पर्यटक पूरे क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का भ्रमण नहीं कर पाते हैं। होटल व्यवसायियों ने कहा कि चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग प...