विकासनगर, जनवरी 12 -- तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आवारा पशुओं लोगों के खेत-खलिहानों को तबाह कर रहे हैं। साथ ही सड़क, बाजार में भी यह निराश्रित पशु लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। क्षेत्रवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन भेजकर निराश्रित पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है। एसडीएम को प्रेषित ज्ञापन में समाजसेवी हरीश कुकरेजा ने कहा कि त्यूणी क्षेत्र में आवारा पशु कृषि, बागवानी को तबाह कर रहे हैं। सड़क पर विचरण करते हैं। इससे कई बार हादसे हो चुके हैं। छोटे कस्बों और त्यूणी बाजार में भी पशुओं का झुंड रहता है। इससे लोगों की सुरक्षा को खतरा है। हरीश कुकरेजा ने एसडीएम से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...