विकासनगर, अक्टूबर 27 -- त्यूणी क्षेत्र के रडू रिशानू में हुई गो हत्या के बाद क्षेत्र में उबाल आ गया है। गोवंश के अवशेष पुलिस को सौंपते हुए रुद्र सेना ने पुरोला विधायक दुर्गेश लाल और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर त्यूणी थाने में जमकर प्रदर्शन किया और धरना दिया। चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कुछ दिन पहले त्यूणी क्षेत्र के रडू रिशानू में गोवंश हत्या का मामला सामना आया था। आरोपियों ने गो हत्या कर अवशेष कट्टे में भरकर जंगल में फेंक दिए थे। लोगों को जंगल में जब गोवंश के अवशेष दिखे तो वह आक्रोशित हो गए। सोमवार को रुद्र सेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी और पुरोला के विधायक दुर्गेश लाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रुद्र सेना के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग ग...