विकासनगर, मई 15 -- देवघार-बाबर टैक्सी यूनियन त्यूणी क्षेत्र के चार नए मार्गों पर टैक्सी संचालन कर स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध कराएगी। टैक्सी यूनियन ने क्षेत्रवासीओ के अनुरोध पर नए रूटों पर टैक्सी संचालन की हामी भरी। यूनियन ने 18 मई से त्यूणी चकराता, त्यूणी कथियान, त्यूणी नेरवा और त्यूणी दसऊ मार्ग पर टैक्सी संचालन की घोषणा की है। जौनसार बावर, हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के कुल आराध्य देव चालदा महासू देवता के दर्शन में श्रद्धालुओं को बड़ी असुविधा उठानी पड़ रही रही है। चालदा महासू देवता इन दिनों जौनसार के खत पशगाव के दसऊ गांव मे विराजमान हैं। हनोल, त्यूणी, अटाल, नेरवा, थरोच, टिक्करी, जनोग आदि क्षेत्र से बड़ी संख्या मे श्रद्धालु चालदा महासू देवता के दर्शन के लिए आए रोज आते हैं, लेकिन वाहन की सुविधा न होने के कारण उन्हें समस्या होती है। श्रद्धालु...