विकासनगर, फरवरी 15 -- त्यूणी, संवाददाता। त्यूणी क्षेत्र के ग्राम रडू के खेड़ा रुपाहा में जंगल में लगी आग आवासीय क्षेत्र में पहुंच गई। इससे तीन मकान जलकर राख हो गए। लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। प्रभावित लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजकर क्षति का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक रडू के जंगल में शुक्रवार को आग लग गई थी। आग धीरे-धीरे आवासीय क्षेत्र में फैल गई और मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। आग से उदय सिंह पुत्र सहीराम का छह कमरों का मकान और घर का सामान, सोने, चांदी के जेवर जल गए। सुरेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह चार कमरे, किचन का मकान और जसरी देवी पत्नी गुलाब सिंह का चार कमरों का मकान पूरी तरह से जलकर ...