विकासनगर, जून 13 -- सीमांत तहसील क्षेत्र के एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में इन दिनों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे मरीजों को इंडोर वार्ड में बेड की कमी से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन अधिकांश मरीजों को ओपीडी में ही उपचार के बाद घर भेज देता है। दस बेड की क्षमता वाले पीएचसी त्यूणी पर 80 गांवों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का भार है। इन दिनों भीषण गर्मी के कारण संक्रामक रोगों से ग्रस्त रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सामान्य तौर पर 60 से 70 तक की ओपीडी वाले इस अस्पताल में इन दिनों 150 से अधिक मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं, जिनमें से हर दिन 30 से 35 मरीज उल्टी दस्त की समस्या से ग्रसित हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आसपास के उप स्वास्थ्य केंद्रों का...