विकासनगर, सितम्बर 2 -- लागातार हो रही बारिश का असर तहसील दिवस पर भी देखने को मिला। त्यूणी, कालसी और चकराता में अधिकारी शिकायतकर्ताओं का इंतजार करते रहे। लेकिन एक भी शिकायतकर्ता नहीं पहुंचा। केवल विकासनगर में ही 11 शिकायतकर्ता पहुंचे। ग्यारह शिकायतों में से सात का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि पांच शिकायतों को संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा गया है। विदित है कि विगत दो दिन से पछुवादून में लगातार बारिश चल रही है। जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। इसके साथ ही जगह-जगह सड़कें बंद होने और लगातार भूस्खलन होने के कारण लोग घरों से बाहर जाने में हिचकचा रहे हैं। बारिश का सीधा असर मंगलवार को तहसीलों में आयोजित तहसील दिवस पर भी देखने को मिला। विकासनगर के अलावा त्यूणी, चकराता और कालसी तहसील में दिनभर अधिकारी शिकायतकर्ताओं...