बरेली, मई 22 -- बरेली। जीआईसी के ऑडिटोरियम में गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष विजय किशोर रहाटकर ने महिला जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय वर्कशॉप में शिरकत की। एनसीडब्ल्यू के अध्यक्ष विजय किशोर ने निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को नेतृत्व कौशल के गुरु सिखाए। महिला आयोग के अध्यक्ष ने कहा त्याग, प्यार और समर्पण से बदलाव संभव है। राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष में निर्वाचित महिला जनप्रतिधियों को प्रशिक्षण दिया। विजया रहाटकर ने कहा कि बाल विवाह ना हो, इसकी जिम्मेदारी महिला जनप्रतिधियों की है। घरेलू हिंसा को रोकने में भी महिला जनप्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा सकती हैं। 'शी इज ए चेंज मेकर' केवल स्लोगन नहीं, बल्कि प्रेरणा है। 'तेरे मेरे सपने' हेल्पडेस्क के बारे बताते हुए कहा कि खुशहाल जिंदगी प्री मैरिटल कम्युनिकेशन संचालित होंगे। त्याग, प...