बोकारो, जून 14 -- चिन्मय विद्यालय के तपोवन सभागार में शुक्रवार को चिन्मय मिशन के तत्वाधान में 6 दिवसीय ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हुई । जिसके आचार्य चिन्मय मिशन के वरीय आचार्य स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती हैं। मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, ईडी राजश्री बनर्जी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हरिहर राउत सचिव चिन्मय मिशन बोकारो ने श्रोता सहित सभी उपस्थित अतिथियो का स्वागत किया। मुख्य अतिथि बीके तिवारी ने कहा श्री राम और श्री कृष्ण के चरित्र ही तो हमारे राष्ट्र की संस्कृति के आधार हैं। अयोध्या कांड के प्रसंग तो आज के तनावपूर्ण जीवन में काफी उपयोगी है। अयोध्या कांड से ही हमें प्रेरणा मिलती है कि कभी-कभी अप्रिय निर्णय लेना समाज, राष्ट्र व व्यक्ति के हित के लिए काफी उपयोगी होता है। परंतु श्री राम के 14 वर्ष का वनवास ही उनके मर्...