नवादा, जुलाई 3 -- नवादा, नगर संवाददाता डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा विधि-व्यवस्था संधारण पर चर्चा की गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि मुहर्रम त्याग एवं समर्पण का पर्व है, जिसे पाक भावना से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले के शांति दूत हैं। सभी को पूरी तत्परता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य युवा वर्ग को भी शांति एवं संयम बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करें। डीएम ने अनुरोध किया कि खलीफा एवं वॉलेंटियर्स आईडी कार्ड इत्यादि लगाकर रखें...