कटिहार, जुलाई 7 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र त्याग और शहादत का पर्व मोहर्रम रविवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। मोहर्रम पर्व की दसवीं तारीख यौमे आशूरा के दिन इमाम हुसैन की याद में विभिन्न गांवों के अखाड़ों द्वारा परम्परागत जुलूस रूट चार्ट के अनुसार निकाला गया। कई अखाड़ों द्वारा निशान लेकर भव्य जुलूस निकाला गया। मुहर्रम पर्व की नवमी और दशवीं तारीख को लोगो ने रोजा रखा। प्रखण्ड के बस्तौल,सहजा,जौनियां,कुरसण्डा,मझेली,केवाला, गौरीपुर,में भव्य जुलूस निकाला गया। प्रखण्ड क्षेत्र में अखाड़ा जुलूस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...