मुंगेर, जून 4 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) मुसलमानों का साल में दो त्योहार खास है। ईद जो खुशी का पैगाम लेकर आती है तो बकरीद त्याग व बलिदान का दिन होता है। अल्लाह को कुर्बानी बहुत प्यारी है। इस दिन अल्लाह की राह में बंदे अपना सबकुछ निस्वार्थ भाव से समर्पण कर देता है। जमालपुर के मुस्लिम भाई बकरीद की नमाज में आगामी 7 जून यानि शनिवार को शामिल होंगे तथा खुदा के हुक्मों का पालन कर ईबादत करेंगे। जमालपुर ईदगाह मैदान में सुबह 7 बजे और वलीपुर मस्जिद में सुबह 6.30 बजे बकरीद की नमाज पढ़ी जाएंगी। हालांकि बारिश होने की सूरत में शहर में तीन जगहों पर नमाजें होंगी। जामा मस्जिद और सदर बाजार मस्जिद में सुबह 7 बजे और वलीपुर मस्जिद में सुबह 6.30 बजे पहले मुकर्रर समय पर होगी। इधर, नगर परिषद मुख्य पार्षद पार्वती देवी और एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम की स...