रुडकी, मार्च 16 -- त्यागी कल्याण एवं विकास समिति की ओर से रविवार को नगर निगम के सभागार में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां मेयर अनीता देवी अग्रवाल के साथ ही कई पार्षदों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भी मेयर अनीता देवी अग्रवाल एवं समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश त्यागी आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेयर ने कहा की रुड़की वासियों ने जिस तरह से अपना बहुमूल्य वोट देकर उनको जिताया है वह पूरी निष्ठा के साथ क्षेत्र में विकास का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा की शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। तब जाकर रुड़की शहर साफ और सुंदर बन सकेगा। इस दौरान पार्षद अनुराग त्यागी और नितिन त्यागी को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, एनआईएच प...