रुडकी, नवम्बर 16 -- त्यागी कल्याण एवं विकास समिति रुड़की द्वारा रविवार को बीएसएम इंटर कॉलेज में प्रतिभा अलंकरण एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध त्यागी ने की। जबकि संचालन उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी एवं महामंत्री श्याम कुमार त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक एवं प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 200 मेधावी विद्यार्थियों को समिति की ओर से स्मृतिचिह्न एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मेडिकल, एनडीए, सीडीएस में चयनित छात्रों तथा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 11 बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया।

ह...