रुडकी, जुलाई 13 -- राष्ट्रीय त्यागी युवा महासंघ द्वारा कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया। रविवार को शिविर का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा एवं अन्य अतिथियों ने किया। शिविर कांवड़ मेले के अंतिम दिन तक चलेगा। नगर निगम के सामने कांवड़ पटरी पर नि:शुल्क स्वास्थ एवं भोजन शिविर का शुभारंभ नगर विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह एवं त्यागी समाज के वरिष्ठ जनों ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने कहा कि यह अच्छा संदेश है कि समाज के युवा इस प्रकार के आयोजन कर अपनी जिम्मेदारी भविष्य के लिए संभालने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों की सेवा शहरवासियों की परम्परा में शामिल हो चुकी है और यह युवा आने वाली पीढ़ी को यह परम्परा सौंपेंगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव त्यागी ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा युवा तन मन और धन से करने के लिए तैयार हैं और प...