सहारनपुर, जुलाई 13 -- सहारनपुर। गोविंद विहार कॉलोनी स्थित कार्यालय पर रविवार को त्यागी महासभा की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज की एकता, जागरूकता और सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन को लेकर विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। सर्वसम्मति से इंजीनियर बिजेंद्र त्यागी को महासभा का संरक्षक नियुक्त किया गया, जिस पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के पहले रविवार को नियमित रूप से मासिक बैठक आयोजित की जाएगी। साथ ही महासभा के विस्तार के लिए नए सदस्यों को संगठन से जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। सदस्यों ने समाज को नशे से दूर रखने, दहेज प्रथा पर रोक लगाने और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर सक्रियता से काम करने का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों में क्षमता से अधिक खर्च न करने क...