भदोही, अक्टूबर 9 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के उगापुर बाजार का प्रसिद्ध भरत मिलाप बुधवार की भोर में संपन्न हो गया। त्यागी भरत और मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का मिलन होते ही भक्तों ने चारों भाइयों पर पुष्प वर्षा की। भरत मिलाप मेले का शुभारंभ औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने किया। भरत मिलाप को लेकर पूरा बाजार रंगीन लाइटों और झालरों से सजाया गया था। भरत मिलाप मेले में रात दस बजे से ही मेलार्थियों का भीड़ उमड़ना शुरू हो गया था। शाम को बारिश होने से भरत मिलाप कमेटी के लोगों को थोड़ा दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि मौसम साफ होते ही मेला परीक्षेत्र में अचानक लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। दुकानों पर सजे लजिज व्यंजनों का लोग आनंद उठाते रहे। कहीं भजन संख्या तो कहीं बिरहा का आयोजन चल रहा था। दूर-दराज से आए लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद र...