मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- रविवार को त्यागी ब्राह्मण समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के समाज के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को लेकर प्रशास्ति पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्थानीय आरके फार्म हाउस में आयोजित समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 200 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता धन प्रकाश त्यागी सरक्षक त्यागी जागृति समिति मैथली ने की। मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन गोल्ड प्लस सुरेश चन्द्र त्यागी ने सभी विधार्थियों से कहा कि केवल अध्यन ही नहीं खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लें। विशिष्ट अतिथि डा. वेद प्रकाश त्यागी, डा. विपुल कुमार त्यागी ने कहा कि समाज में इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास ओर प्रेरणा बढती है...