हापुड़, जून 24 -- परशुरामवंश सेवा समिति के तत्वाधान में त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज की स्थानीय क्षेत्र की विभूतियों का मोदीनगर रोड स्थित एमडी पैलेस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कलकि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के आईएएस-पीसीएस बने युवाओं का अभिनंदन कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अरचयनित मनुप्रिया त्यागी पीसीएस चयनित, अमित त्यागी उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष, डा.उमेश त्यागी प्रमुख कारोबारी, अनिल त्यागी वरिष्ठ समाजसेवी, सेवाराम त्यागी, चिकित्सा क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील कुमार त्यागी, समाजसेवी बिट्टू त्यागी का पगड़ी पहनकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर नागरिक अभिनंदन किया गया। कलकि पीठाधीश्वर ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि परशुरामवंशीय ...