नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के स्कूलों के छात्रों के लिए राज्य स्तरीय तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी सोमवार से त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी में 200 से अधिक छात्र भाग लेंगे और अपने प्रोजेक्ट व मॉडल प्रदर्शित करेंगे। आयोजन शैक्षणिक सत्र 2025-26 की राज्य स्तरीय विज्ञान गतिविधियों का हिस्सा है। छात्रों के साथ गाइड व एस्कॉर्ट शिक्षक भी जिम्मेदारी निभाएंगे। उत्कृष्ट प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा को नई दिशा और प्रोत्साहन देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...