गढ़वा, जून 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सूबे के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बकरीद के पाक मौके पर इस्लाम धर्मावलंबियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। पूर्व मंत्री ने गढ़वा के ऊंचरी मस्जिद सहित अन्य नमाज स्थलों पर पहुंचकर मुस्लिम धर्मावलंबियों के गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी। साथ ही पूर्व मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी। मौके पर उन्होंने कहा कि बकरीद त्याग, समर्पण और इंसानियत के पैग़ाम का त्योहार है। उन्होंने कहा कि बकरीद के मौके पर हम सभी मिलकर समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे की रौशनी फैलाएं। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। इस दिन इस्लाम धर्म के लोग जानवर की कुर्बानी देते हैं। इस्लाम में सिर्फ हलाल तरीके से कमाये हुए पैसों से ही कुर्बानी जायज मानी जाती है। ...