संतकबीरनगर, मई 26 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एचआरपीजी कालेज परिसर में भाजपाइयों ने पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि सनातन समाज के साथ-साथ देश हित के लिए अहिल्याबाई होल्कर ने जो कार्य किया है उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज की महिलाओं को अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि देश, समाज, महिला, वंचित, शोषित, बच्चों व सनातन के विकास पर उनका विशेष ध्यान रहा है। हमारी मोदी व योगी सरकार भी उनसे प्रेरणा लेकर देश के विकास में लगी है और ...