रामगढ़, नवम्बर 18 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। नारी, त्याग, बलिदान का प्रतीक है। उक्त बातें मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में आयोजित सप्तशक्ति संगम का भव्य समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति के सर कार्यवाहिका सुनीता हल्देकर ने कही। कार्यक्रम का संचालन आचार्या नूतन सिंह और सुमन सिन्हा ने किया। आचार्या सुमन सिन्हा संयोजिका के रूप में कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। जबकि कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए पद्मा ने कहा कि एक समृद्ध समाज की नींव एक शिक्षित और समृद्ध परिवार के द्वारा रखा जाता है। जिसमें मुख्य रूप से घर की महिलाओं का योगदान होता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित माताओं से पंच परिवर्तन को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने माताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम जो अ...